Ranchi. झारखंड राज्य की शॉर्टलिस्ट की गयी महिला उम्मीदवार अग्निवीर महिला सेना पुलिस भर्ती में शामिल हो सकेंगी. अग्निवीर सेना भर्ती रैली बिहार के न्यू केएलपी ग्राउंड, चांदमारी (दानापुर कैंट) में 20 से 27 दिसंबर आयोजित की गयी है. रैली के लिए न्यू एडमिट कार्ड 28 से 30 नवंबर को www.joinindianarmy.nic.in पर उम्मीदवारों के प्रोफाइल पर अपलोड कर दिये गये हैं. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर दी गयी तिथि, समय और स्थान पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
किसी भी उम्मीदवार को ऑनलाइन जनरेट किये गये एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
विस्तृत जानकारी व अधिसूचना www.joinindianarmy.nic.in पर दी गयी है. अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज का सत्यापन कराकर उसे साथ लेकर रैली स्थल पर आना है. दलालों से सावधान रहने और उनके झांसे में नहीं आने का निर्देश सेना द्वारा जारी किया गया है. यह भी बताया गया है कि दलालों के साथ लिप्त होने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी.