Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

गम्हरिया प्रखंड आपूर्ति विभाग, भ्रष्टाचारियों के गिरफ्त में!

पुराने अनाज माफिया भी नए को लेकर उतरे बाजार में l सरायकेला खरसावां जिला की आपूर्ति विभाग मानो भ्रष्टाचारियों के चंगुल में है। जिसे छुड़ाने के लिए राजनीतिक,सामाजिक और प्रशासनिक पदाधिकारी आगे नहीं आ रहे हैं । सभी मौन धारण किए हुए हैं।

समाचार पत्रों में छपने के बाद भी प्रशासनिक पदाधिकारी कलाबाजारी माफियाओं को ही मदद पहुंचाने का भरसक प्रयास करते हैं ।कई मामले उजागर हुए l गया साव, श्याम लाल अग्रवाल, धनंजय दास, राधा रानी महिला समिति सहित  किसी पर अभी तक कोई करवाई नहीं किया गया। पदाधिकारी केवल जांच के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और मामला दिनों -दिन गरीबों का अनाज पदाधिकारियों, दलालों और माफियाओं को पेट में जा रहा है ।खुलासे तो होते हैं मगर पदाधिकारी करवाई के नाम पर केवल लोगों को गुमराह कर माफियाओं को ही मदद पहुंचा रहे हैं ।

गम्हरिया प्रखंड आपूर्ति विभाग भ्रष्टाचारियों के गिरफ्त में फंस कर रह गया है। पूर्व में कई अनाज माफियाओं द्वारा कारोबार किया जा रहा था। कई हाई कोर्ट से बेल पर बाहर है। लेकिन कुछ दिनों के लिए वह भूमिगत हो गए और अपने कार्य की रफ्तार को कलाबाजारी का धीमा कर दिया। परंतु अब नए तेवर, रणनीति और सांठगांठ के तहत नए लोगों के माफियाओं को लेकर बाजार में पुनः सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। वही चर्चाओं के अनुसार आम जनता (अब महिला पुरुष मिलकर) शीघ्र ही गम्हरिया आपूर्ति विभाग के घेराव करने वाले हैं ,पदाधिकारियों को आम जनता के महिला पुरुष को आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है l
ए के मिश्र।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now