Breaking NewsFeatured

नए सीओ के स्वागत और पुराने को विदाई के बीच कई तरह के चर्चाओं में रहा स्वागत और विदाई

नए सीओ के स्वागत और पुराने को विदाई के बीच कई तरह के चर्चाओं में रहा स्वागत और विदाई।
झारखंड की राजनीतिक गढ़ माने जाने वालीी, सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया अंचल और प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों को हमेशा नए रूपों में नए तेवरों में बदलते देखा गया है। चौकिया नहीं जनाब यह कटु सत्य है। सरायकेला खरसावां जिला का यह गम्हरिया ब्लॉक है जनाब lजहां नए अंचल अधिकारी मनोज कुमार के स्वागत और पुराने सीओ धनंजय कुमार के विदाई के बीच कई तरह के सवाल बनकर उभरे और लोगों के बीच है चर्चाओं में तैरते रहे। राजनीति में और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच के मद्देनजर कभी भी उलटफेर होते रहते हैं । 10 साल पूर्व ,अंचल अधिकारी मनोज कुमार नए अंचल अधिकारी के रूप में प्रभार लिए काफी कुछ बदले हैं और उनमें भी काफी कुछ बदलावआया होगा। जिसे राजनीतिक समीकरण से समझना और कयास लगाना, मानो कई सवालों को जन्म देता है। जो आने वाला वक्त ही बताएगा कि नए अंचल अधिकारी के लिए कहीं गम्हरिया अंचल कांटो भरा ताज तो नहीं है। खैर जो भी हो पूर्व से परिचित होने का लाभ तो अवश्य ही मिलेगा और यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
ए के मिश्रा

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now