FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Agrico Durga Puja Pandal: 75 फीट ऊंचे मयूर की थीम पर बना है एग्रिको दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा पंडाल, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने किया उदघाटन

Jamshedpur. ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास ने सोमवार को एग्रिको दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह लौहनगरी जमशेदपुर की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है. जमशेदपुर, जो अपनी औद्योगिक पहचान के लिए विश्वविख्यात है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, चंद्रगुप्त सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

एग्रिको दुर्गा पूजा पंडाल को 75 फीट ऊंचे मयूर की थीम पर तैयार किया गया है. जो की देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर को बनाया गया है. जो पंडाल के सौंदर्य को और अधिक निखार रही है. निर्माण कार्य के दौरान पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बांस का प्रयोग किया गया है. पंडाल के भीतरी भाग की सजावट भी बांस की कारीगरी पर पूरी तरह से आधारित है. इसके अलावे एलइडी लाइट और पेस्टल रंग का बखूबी इस्तेमाल किया गया है. लगभग 12 लाख रुपये की लागत से इस पंडाल को तैयार किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now