FeaturedJharkhand NewsSlider

Jharkhand News: राज्य में धान की खरीदारी शुरू, कृषि मंत्री ने की घोषणा- किसानों को 100 रुपये अतिरिक्त बोनस देंगे

Ranchi. किसानों को प्रति क्विंटल 100 रुपये अतिरिक्त बोनस दिया जायेगा. किसान साल भर मेहनत करते हैं. पसीना बहाते हैं, तब जाकर धान की उपज होती है. किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलता है. उन्हें औने-पौने दाम में धान बेचना पड़ता है. इस बार किसानों को धान के लिए प्रति क्विंटल 2300 रुपये एवं बोनस 100 मिलेगा.

मैं घोषणा करता हूं कि किसानों को 100 नहीं 200 रुपये बोनस देंगे. ये बातें खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कही. उन्होंने जामताड़ा में रविवार को खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए धान की खरीदारी योजना का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ायेंगे. सरकार किसानों की बेहतरी के लिए हर स्तर पर सोच रही हैं.

60 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य : इधर सरकार ने इस बार किसानों से 60 लाख क्विंटल धान खरीदारी का लक्ष्य तय किया है. पहले दिन राज्य में 156 धान क्रय केंद्रों पर 388 किसानों से 24 हजार 726 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी. हालांकि राज्य में 697 धान क्रय केंद्र चिह्नित किये गये हैं. जेएसएफसी के प्रबंध निदेशक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि किसानों से प्राप्त किये जानेवाले धान की 50 प्रतिशत राशि का भुगतान 48 घंटे में और शेष का भुगतान राइस मिल पहुंचने पर किया जायेगा.

अधिकतम सात दिनों में किसानों को राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. यह प्रक्रिया तीन माह में पूर्ण की जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now