Bihar NewsBreaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Helicopter Crash in Mujaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर बाढ़ के पानी में क्रैश, राहत सामग्री बांट रहा था, पायलट समेत सभी सुरक्षित

Mujaffarpur: कोसी समेत कई नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि के बाद बिहार के कई जिले इस वक्त भीषण बाढ़ से जूझ रहे हैं. बाढ़ के बीच सरकार की ओर से राहत कार्य चलाए जा रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब क्रैश हो गया. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्रैश में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बता दें कि वायुसेना का ये हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था. तभी मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के नया गांव के वार्ड नंबर 13 के पास घटनाग्रस्त हो गया.
बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था. तभी औराई के बाढ ग्रस्त इलाके में यह हादसा हुआ है हालांकि इस हादसे में पायलट और सेना के जवान सुरक्षित हैं. वहीं, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. औराई के नया गांव वार्ड संख्या 13 में हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में गिरा.

हेलीकॉप्टर में सवार थे पांच लोग

भारतीय वायुसेना ने बताया कि एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर को बिहार के सीतामढ़ी में बाढ़ रिलीफ ऑपरेशन के दौरान एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी. हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन कर्मी सवार थे. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं. जिले के डीएम सुब्रत सेन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि सेना के चारों जवानों को एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचा लिया है, हालांकि, उन्हें चोट आई है लेकिन सभी का इलाज चल रहा है।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now