Breaking NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

AJSU Reviewed the defeat: आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने एनडीए पर फोड़ा हार का ठिकरा, बाेले- गठबंधन में समन्वय का अभाव रहा, इंडिया गठबंधन पर जातीय ध्रुवीकरण करने का लगाया आरोप

Ranchi. आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि जनहित से जुड़े सकारात्मक मुद्दों में हम सरकार के साथ खड़े रहेंगे, लेकिन जहां भी जनविरोधी निर्णय होगा. हम धारदार विपक्ष की भूमिका निभायेंगे. यह चुनाव इंडिया गठबंधन ने विकास के आधार पर नहीं, बल्कि जातीय ध्रुवीकरण के आधार पर लड़ा है. जातीय ध्रुवीकरण ही इस गठबंधन का आधार है. हमारे गठबंधन के साथियों के साथ समन्वय स्थापित न होना भी इस अप्रत्याशित परिणाम का कारण रहा. आजसू पार्टी ने विधानसभा चुनाव की समीक्षा की. इसमें संसदीय बोर्ड के सदस्य और चुनाव के प्रत्याशी शामिल हुए. प्रत्याशियों ने चुनाव में हुए चूक की जानकारी दी. बैठक में श्री महतो ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं.

इंडिया गठबंधन द्वारा जनता के साथ किए गए लुभावने वादे को पूरा किए जाने की अपेक्षा सरकार से करते हैं. सरकार जनता के हित में पहले दिन से ही कार्य करें न की चुनावी वर्ष से काम शुरू करें. श्री महतो ने कहा कि चुनाव में हार जीत लगा रहता है. परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहें, लेकिन हम जनता के हक, अधिकार और स्वाभिमान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे.हम मुद्दों पर जनता को फिर से गोलबंद करेंगे. मूलवासी, झारखंडी एवं पिछड़ों के हित में सामाजिक व राजनीतिक लड़ाई को अपने मुकाम तक पहुंचायेंगे. आजसू अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी इस राज्य में एक बड़ा मुद्दा है.

यह देखना होगा कि वर्तमान सरकार किस रूप में और किस हद तक इस समस्या का समाधान करने में रुचि दिखती है. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हम जनता की भावनाओं को अच्छे से समझने में नाकाम रहें. स्थानीय मुद्दों का चुनाव से गायब होना जनता को रास नहीं आया. सरकार की विफलताओं को जनता के बीच सही से न पहुंचा पाना भी इस चुनाव परिणाम की मुख्य वजहों में से एक रहा. हम जनता के विश्वास को दोबारा जीतने के लिए समर्पित हैं. इसके लिए अपनी रणनीति को मजबूत करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now