Breaking NewsJamshedpur News

दीपावली की पूर्व शाम पर ‘प्रथम दीप वीर शहीदों के नाम’ होगा आयोजित

Jamshedpur. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनका नियोजन है, जिससे उनकी जीवन शैली समाज के साथ गतिमान हो सके. उक्त बातें रविवार को एग्रिको में आयोजित मासिक बैठक में परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने कही. कार्यक्रम का आरंभ भारत माता के स्मरण और शहीदों एवं शहीद परिवार को नमन के साथ हुआ. संगठन गीत कुन्दन सिंह ने प्रस्तुत किया. इसके बाद परिचय सत्र अवधेश कुमार के नेतृत्व में हुआ. परिचय सत्र के बाद गत माह का कार्यक्रम समीक्षा और आय व्यय का विवरण दीपक शर्मा ने प्रस्तुत किया.

बैठक में दिवाली की पूर्व संध्या पर शहीद स्थल गोलमुरी में आयोजित होने वाले ‘प्रथम दीप वीर शहीदों के नाम’कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई. इसमें यह तय हुआ कि दिवाली के शुभ अवसर पर संगठन की छोटी-छोटी टोली शहीद परिवारों से मिलकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करेगी.

बैठक में आने वाले कार्यक्रम, नौसेना दिवस एवं विजय दिवस समारोह पर भी चर्चा की गई. संगठन के दया भूषण एवं कुंदन सिंह ने उपस्थित पूर्व सैनिकों के जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की सामाजिक सेवा की. धन्यवाद ज्ञापन हवलदार मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया. भारत माता की जय और पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिंदाबाद के उदघोष के साथ बैठक संपन्न हुई.

बैठक में सत्यप्रकाश, एसपीओ जायसवाल, संजीव कुमार सिंह, गोपाल कुमार निर्दोष, राजेन्द्र शर्मा, पवन कुमार, कमल कुमार, बीबी सिंह, सावना टुडू, सुबोध कुमार, रॉकेश पांडे, निखिल सिन्हा, वरुण कुमार, विनय यादव, कृष्ण मोहन सिंह, जितेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, बिरजू कुमार, उमेश सिंह, राकेश पांडेय, सत्यप्रकाश, पंकज शर्मा, अमरेंद्र शर्मा, जसबीर सिंह, विजय कुमार, दयाभूषण, मनोज कुमार सिंह, पवन कुमार, एलबी सिंह, अवधेश कुमार, गोपाल कुमार, वाईके मिश्रा, कुंदन सिंह, केशव कुमार वर्मा, राजेश कुमार, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now