Breaking NewsJamshedpur News

Jamshedpur : रन ए थान में 5700 धावकों संग टीवी नरेंद्रन भी दौड़े

Jamshedpur. टाटा स्टील ने रविवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से जमशेदपुर रन ए थान के 8वें संस्करण का आयोजन किया गया. जमशेदपुर रन ए थान में अलग-अलग कैटेगरी में 5700 धावकों ने दौड़ लगाई. धावकों की हौसला बढ़ाने के लिए टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने 10किलोमीटर कैटेगरी में भाग लिया.

दौड़ को ब्रांड एंबेसडर एशियन गेम्स में रजत पदक विजेता ज्योति याराजी, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी, रुचि नरेंद्रन ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया. दौड़ में जिले के एसएसपी किशोर कौशल सहित कई अधिकारी व अन्य लोगों ने भाग लिया. इस वर्ष दौड़ का थीम फिटनेस इज फन जस्ट रन रखा गया था.

दौड़ में देश के 18 राज्यों के धावकों ने भाग लिया. दौड़ चार कैटेगरी 10 किमी, 7 किमी, 5 किमी और 2 किमी का आयोजन किया गया. 10 किलोमीटर (पुरुष वर्ग) की दौड़ में हरि सिंह ने 29.52 मिनट में दौड़ पूरा कर विजेता बने. वहीं, प्रशांत चौधरी 29.57 मिनट में दौड़ पूरी कर दूसरे स्थान पर रहे और 30.35 मिनट पर दौड़ पूरी करने संदीप कुमार देवरारी तीसरे स्थान पर रहे. वहीं 10 किमी (महिला वर्ग) की दौड़ में 34.35 मिनट में दौड़ पूरी कर विजेता बनी दूसरे स्थान पर सविता पाल (34.24) और प्रिंसी कुमारी (36.48) तीसरे स्थान पर रही. 7 किमी ( पुरुष वर्ग) रिंकू सिंह (21.10) प्रथम, भुवन चंद्र मेलकानी (21.18) और तीसरे स्थान पर नीतीश कुमार (21.20) मिनट.

इस अवसर पर मुख्य रूप से टाटा स्टील उपाध्यक्ष अवनीश गुप्ता, सुंदर रमन, अतरायी सान्याल, उत्तम सिंह, प्रोबाल घोष, मुकुल चौधरी, टाटा स्टील वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Share on Social Media