Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand Chief secretary: अलका तिवारी होंगी झारखंड की नयी मुख्य सचिव, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उनके मूल कैडर झारखंड वापस करने का आदेश जारी

Ranchi. आईएएस अलका तिवारी को झारखंड का अगला मुख्य सचिव बनाया जा सकता है. भारत सरकार ने आईएएस अलका तिवारी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उनके मूल कैडर झारखंड में वापस करने का आदेश जारी किया है. इसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित किया जा सकता है.

अलका तिवारी 1988 बैच की आईएएस हैं. फिलहाल वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वह झारखंड के कई जिलों में डीसी के पद पर भी काम कर चुकी हैं. बता दें कि वर्तमान में झारखंड में मुख्य सचिव के पद पर आईएएस एल ख्यांग्ते पदस्थापित हैं. एल ख्यांगते इसी माह 31 अक्टूबर को सेवानिवृत होंगे. झारखंड में अचार संहिता लागू हो गया है. इस कारण मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापन का फैसला चुनाव आयोग को ही लेना है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now