Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में चुनाव कराने की सभी तैयारियां पूरी, अगले हफ्ते तक हो सकती है घोषणा, पांच चरणों में वोटिंग की तैयारी

Ranchi. झारखंड में चुनाव की घोषणा अगले हफ्ते हो सकती है. अगले हफ्ते के अंदर ही आयोग झारखंड और महाराष्ट्र में चुनावी की तारीखों का ऐलान कर देगा. दोनों राज्यों में नवंबर-दिसंबर में मतदान होगा. झारखंड में दो से तीन चरण में चुनाव कराने की योजना है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक राज्य में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी करते हुए चुनाव आयोग को रिपोर्ट की जा चुकी है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम भी तैयारियों का जायजा लेकर लौट चुकी है. चुनाव की तिथियों का निर्धारण त्योहारों को देखते हुए किया जायेगा. इस बार 31 अक्तूबर को दीपावली दो नवंबर को गोवर्धन पूजा, तीन नवंबर को भाई दूज और सात व आठ नवंबर को छठ महापर्व है, जबकि 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस और गुरुनानक जयंती दोनों हैं. मतदान की तारीख तय करते हुए आयोग उक्त सभी तिथियों को ध्यान में रख रहा है. झारखंड दौरे के दौरान चुनाव आयोग की टीम से राज्य के विपक्षी दलों ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की है. कांग्रेस पार्टी ने छठ पूजा और 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के बाद एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now