FeaturedJharkhand NewsSlider

चक्रधरपुर रेल मंडल में हिटलरशाही के लग रहे आरोप, अधिकारी से बहस पर दो रेलकर्मी सस्पेंड

  • मेंस कांग्रेस यूनियन के सहायक जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र मिश्रा ने जांच की बात कही

Chakardharpur. मुंबई-हावड़ा रेल हादसे के बाद रेल अधिकारी से बहस करने पर चक्रधरपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड रेलकर्मियों में इबीएस शेख मो हनीफ और ट्रैक मेंटेनर निताई चन्द्र अधिकारी शामिल हैं. दोनों कर्मचारी मुंबई-हावड़ा रेल हादसा के बाद घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे थे. इसी दौरान इंजीनियरिंग विभाग के दो अधिकारी उन्हें अलग-अलग कार्य करने को कहा. इसी बात को लेकर एक रेलवे अधिकारी से बहस करने के मामले में दोनों रेलकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है. इस संबंध में मेंस कांग्रेस यूनियन के सहायक जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस बात की सूचना उन्हें मिली है. शनिवार रहने के कारण पूरी जानकारी नहीं मिली है. कर्मचारियों का कहना है कि चक्रधरपुर रेल मंडल में हिटलरशाही की तरह कर्मचारियों के साथ बर्ताव किया जा रहा है. बहरहाल यह मामला रेलवे विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now