Crime NewsNational NewsSlider

Allu Arjun’s ‘Pushpa 2’: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने रचा इतिहास, पहले दिन दुनियाभर में कमाए 294 करोड़ रुपये, मृतक महिला के परिवार को 25 लाख देने की घोषणा

New Delhi. अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 294 करोड़ रुपये की कमाई की है. सुकुमार निर्देशित फिल्म 2021 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज का सीक्वल है. इसकी पहले दिन की कमाई ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

यह रिकॉर्ड पहले एसएस राजामौली की आरआरआर (223.5 करोड़ रुपये) के नाम है उसके बाद बाहुबली 2 (217 करोड़ रुपये) और “कल्कि 2898 एडी (175 करोड़ रुपये) का स्थान है.

व्यापार विशेषज्ञों ने फिल्म की शुरुआती कमाई 150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक बताई थी. ‘पुष्पा 2’ को वित्तपोषित करने वाले प्रोडक्शन बैनर ‘माइथ्री मूवी मेकर्स’ ने बॉक्स ऑफिस के आंकड़े साझा किए. अभिनेता अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now