FeaturedNational NewsSlider

बंगाल की खाड़ी में प्रभुत्व चाहता था AMERICA, एक द्वीप पर कब्जा के लिए Bangladesh की सत्ता से हटाया, शेख हसीना का बड़ा आरोप

New Delhi. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिका पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने सेंट मार्टिन द्वीप पर नियंत्रण छोड़ने से इनकार कर दिया था. इस वजह से अमेरिका उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश की है. हसीना का दावा है कि इससे अमेरिका को बंगाल की खाड़ी पर प्रभाव बढ़ाने में सफलता मिल जाती. उन्होंने बांग्लादेशी नागरिकों को कट्टरपंथियों के बहकावे में आने से बचने की सलाह दी है. वर्तमान में हसीना भारत में हैं.

मैंने इस्तीफा दिया, क्योंकि मुझे शवों का जुलूस नहीं देखना था

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में इस संबंध में खबर प्रकाशित की गई है. खबर के अनुसार, अपने करीबी सहयोगियों के माध्यम से भिजवाए एक मैसेज में शेख हसीना ने कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया. मैंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि मुझे शवों का जुलूस नहीं देखना था. वे छात्रों की लाश की बदौलत सत्ता में आने का मन बना चुके थे, लेकिन मैंने इसकी अनुमति नहीं दी. मैंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

सेंट मार्टिन द्वीप अपना प्रभुत्व चाहता था अमेरिका

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आगे कहा कि मैं सत्ता में बनी रह सकती थी. ऐसा तब होता जब सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता अमेरिका के सामने मैं रख देती. मेरे ऐसा करने के बाद अमेरिका को बंगाल की खाड़ी में अपना प्रभुत्व स्थापित करने की आजादी मिल जाती. उन्होंने कहा कि मैं अपने देश के लोगों से विनती करता हूं, कृपया कट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं. हिंसा न फैलाएं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now