Breaking NewsJharkhand NewsSlider

रांची में 12 जुलाई से आरएसएस के प्रांत प्रचारकों की वार्षिक बैठक, संघ प्रमुख मोहन भागवत होंगे शामिल

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संरचना के अनुसार उसके देशभर में 46 प्रांत हैं

रांची. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सभी प्रांत प्रचारकों की वार्षिक बैठक अगले सप्ताह झारखंड के रांची में होगी, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी भाग लेंगे. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 12 जुलाई से शुरू होने वाली तीन दिवसीय बैठक में प्रांत प्रचारक मई-जून में हुए संघ के प्रशिक्षण शिविरों की समीक्षा करेंगे. आरएसएस की संरचना के अनुसार उसके देशभर में 46 प्रांत हैं.
आंबेकर ने कहा कि प्रांत प्रचारक आने वाले साल के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2024-25 के लिए सरसंघचालक जी (भागवत) के प्रवास की योजना पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. संघ के शताब्दी वर्ष (2025-26) को लेकर भी चर्चा होगी.
बैठक में भागवत के अलावा, सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल, सी आर मुकुंद के साथ अरुण कुमार, राम दत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये आदि भी भाग लेंगे. आंबेकर ने बताया कि भागवत आठ जुलाई को रांची पहुंचेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now