Breaking NewsCrime NewsJharkhand News

मांडर में असामाजिक तत्वों में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की, आक्रोशितों ने सड़क जाम की

Ranchi. मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में घुसकर मूर्ति को खंडित कर दिया. यह घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आक्रोशित सड़क पर उतर आये और एनएच 75 पर टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया.

प्रदर्शकारी घटना में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंचकर कैंप कर रही है और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास कर रही है. रांची का मांडर इलाका सब्जी और ईख का बड़ा बाजार है. छठ महापर्व को लेकर बड़े पैमाने पर ईख और दूसरे समान लेकर विक्रेता अपने-अपने घरों से रांची के लिए निकले थेय लेकिन सड़क जाम होने की वजह से सभी रास्ते में ही फंस गये हैं.

कद्दू उपजाने जाने वाले किसान भी बेहद परेशान हैं, क्योंकि अगर वह शहर पहुंच जाते तो नहाये खाये के दिन कद्दू की अच्छी बिक्री होती. पुलिस आक्रोशितों को समझा-बुझकर कर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.  धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के विरोध में ग्रामीणों ने जहां-तहां सड़क पर आगजनी भी की.

Share on Social Media