FeaturedJamshedpur NewsSlider

Archary: सब जूनियर नेशनल आर्चरी में झारखंड को मिले दो स्वर्ण सहित पांच पदक

Ranchi.रांची. राजस्थान में पांच से 10 जनवरी तक 41वीं एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित पांच पदक अपने नाम किये. 30 मीटर एकल इवेंट में झारखंड की सुमन गोप ने रजत और ओवरऑल में स्वर्ण पदक जीता. वहीं मनीषा कुमारी ने 20 मीटर इवेंट में रजत पदक जीता. इसके अलावा झारखंड की मिक्स्ड टीम ने स्वर्ण पदक जीता. इसमें सुमन गोप और मधवा बिरुआ शामिल हैं. वहीं बालिका टीम ने कांस्य पदक जीता. जिसमें सुमन गोप, मनीषा कुमारी, लवली कुमारी और सोनी कुमारी शामिल है. झारखंड के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खेल सचिव मनोज कुमार, निदेशक संदीप कुमार ने खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को बधाई दी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now