- सहायक पुलिसकर्मियों की बहाली पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम समेत राज्य के 12 जिलों के लिए हुई थी
रांची. झारखंड सहायक पुलिस एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर दो जुलाई से चरणबद्ध प्रदर्शन कर रहा है. शुक्रवार को भी प्रदर्शन जारी था. झारखंड पुलिस में समायोजन समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है. बताया गया कि अभी केवल आश्वासन मिल रहा है. जब तक लिखित में हमारी मांगें मान नहीं ली जाती, प्रदर्शन जारी रहेगा. सहायक पुलिसकर्मियों की बहाली राज्य के 12 जिला गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, दुमका व गिरिडीह जिला के लिए हुई थी, लेकिन इनसे हर काम लिया जा रहा है.
दूधमुंहे बच्चे के साथ प्रदर्शन में हुईं शामिल, कहा-फिर भी सरकार बनी है संवेदनहीन
सात जुलाई को प्रदर्शन में चतरा, गिरिडीह, पलामू की सहायक महिला पुलिसकर्मी शामिल हुईं. सभी अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ प्रदर्शन में शामिल हैं. महिला पुलिसकर्मियों कहना है कि 2017 में हमलोगों ने योगदान दिया था. समायोजन की आस में उम्र समाप्त हो रही थी. घर वालों के दबाव में शादी हुई. दूधमुंहा बच्चा लेकर हमलोगों प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर भी सरकार संवेदनहीन बनी हुई है.