Crime NewsFeaturedJharkhand News

अतिक्रमण मुक्त होंगे नाले, साफ सफाई कर शीघ्र होगा पानी निकासी की व्यवस्था-कार्यपालक पदाधिकारी

अतिक्रमण मुक्त होंगे नाले, साफ सफाई कर शीघ्र होगा पानी निकासी की व्यवस्था-कार्यपालक पदाधिकारी

सरायकेला-खरसावां जिले की सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 5 के इंद्र टांडी मे सरकारी नाले को अतिक्रमण कर लिए जाने से वहां रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड 5 के विनोद प्रजापति एवं अन्य 16 व्यक्तियों द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी-सरायकेला ,अंचल अधिकारी-सरायकेला, पथ निर्माण विभाग-सरायकेला एवं नगर पंचायत सरायकेला को आवेदन देकर नली को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग किया गया है। अतिक्रमण मुक्त नहीं होने के वजह से बरसात का पानी घर में घुस जाता है, जिससे कई तरह की बीमारिया होने की संभावना बनी रहती है।

अक्सर आपस में भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। विनोद प्रजापति एवं अन्य 16 लोगों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन को गंभीरता से लेते हुए सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी  राजेंद्र प्रसाद द्वारा संवाददाता को बताया गया कि इस दिशा में मामले को गंभीरता से लेते हुए पहल शुरू कर दिया गया है और शीघ्र ही समस्या का समाधान होगा।
ए के मिश्र

Share on Social Media