FeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन, पेड़ कटाई को रोकने के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, प्रखंडों के अंचलाधिकरियों व थानेदारों को किया निर्देशित

पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित समाहरणालय  में उपायुक्त- सह- जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई । बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत, उप विकास आयुक्त  प्रदीप प्रसाद, एसडीएम धालभूम  संदीप कुमार मीणा तथा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए ।

जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर जिले में अबतक की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई। अंचलवार की गई कार्रवाई एवं दर्ज FIR की समीक्षा के क्रम में अंचल अधिकारी मानगो ने बताया कि उनके द्वारा 5 रेड एवं 3 FIR, पोटका में 5, बहरागोड़ा 4, बोड़ाम 2, धालभूमगढ़ 3, चाकुलिया 1, पटमदा 3, घाटशिला 2 एवं जमशेदपुर सदर अंचल अधिकारी द्वारा भी 2 FIR दर्ज किया गया । वहीं पिछले महीने खनन विभाग द्वारा 10 FIR तथा अंचल अधिकारियों द्वारा 09 FIR दर्ज कराये गए ।

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी  विजया जाधव द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि चेकनाकाओं पर विशेष निगरानी रखें, बिना वैध कागजात के खनिजों के अवैध परिवहन करने वाले वाहन संचालकों पर प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होने जिला खनन पदाधिकारी को निदेशित किया कि अपने जिले से सटे सभी जिलों, बंगाल एवं ओड़िशा के भी जिले जिनकी सीमा हमारे जिले से लगती हो वहां के संबंधित पदाधिकारियों के साथ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें तभी ये सभी कार्रवाई प्रभावी होगी । साथ ही इंटेलिजेंस नेटवर्क को भी मजबूत करने की बात कही । उन्होने संयुक्त जांच टीम में जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग के पदाधिकारी/कर्मी की भी अनिवार्य रूप से तैनाती के निर्देश दिए । उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स को निर्देश दिया कि सुनियोजित रूप से अवैध तरीके से खनिजों का खनन, परिवहन और पेड़ कटाई पर रोक लगाने की दिशा में आवश्यक पहल करें । जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन, पेड़ कटाई को रोकने के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उन्होने वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, प्रखंडों के अंचलाधिकरियों व थानेदारों को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय स्थापित कर औचक छापेमारी की जाए, ताकि अवैध खनन एवं पेड़ की कटाई करने वाले लोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। उपायुक्त द्वारा बहरागोड़ा एवं चाकुलिया सीओ को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । उन्होने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से ये दोनों प्रखंड काफी महत्वपूर्ण हैं जहां अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध सघन कार्रवाई जरूरी है। जिले में अवैध खनन के स्थलों को चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने कहा कि आपसी समन्वय में कोई कमी नहीं रखें, सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन को रोकना है । उन्होने स्पष्ट कहा कि कार्रवाई हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध रहेंगे । किसी थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज करने में भी अगर शिथिलता बरती जाती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें। अवैध भंडारण के विरूद्ध की गई कार्रवाई में जब्त खनिजों को लेकर उन्होने कहा कि जिम्मेनामा दिए जाने के बावजूद समय-समय पर उसकी जांच करें, ट्रैक्टर से अवैध परिवहन पकड़ा जाता है तो ट्रॉला और इंजन के अलग-अलग FIR करें ताकि कोर्ट में आपका केस मजबूत रहे, आपकी थोड़ी सी भी चूक से दोषी नहीं बचने पायें । उन्होने जांच टीम को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना जोखिम लिए बैरियर के साथ चेकिंग करें । साथ ही ईंट भट्ठों के अवैध संचालन पर कार्रवाई तथा अवैध क्रशर को जमींदोज करने की कारर्वाई करने के निर्देश दिए । वन क्षेत्रों में अवैध क्रशर और अवैध खनन के संचालन पर रोकथाम के लिए संबंधित वन क्षेत्र पदाधिकारी को कारर्वाई का निर्देश देते हुए की गयी कार्रवाई से टास्क फोर्स को अवगत कराने की बात कही। अवैध खनन एवं खनिज परिवहन करते वाहनों का औचक जांच तथा अवैध तरीके से बालू का उठाव के विरुद्ध भी नियमित जांच अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए ।

बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त  सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी  दिनेश रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गगरई, जिला खनन पदाधिकारी  संजय शर्मा, अंचल अधिकारी आदि मौजूद रहे ।

कुमार मनीष, 9852225588

Share on Social Media