FeaturedJamshedpur NewsNational News

पिछले 15 सालों में लगभग 1लाख 25 हजार से भी ज्यादा पौधा का निशुल्क वितरण करने वाले आनंद मार्ग के सुनील आनंद अब बीज-बॉल बना कर पहाड़ी एवं वन क्षेत्रों में प्राकृतिक को करेंगे संरक्षित

पिछले 15 सालों में लगभग 1लाख 25 हजार से भी ज्यादा पौधा का निशुल्क वितरण करने वाले आनंद मार्ग के सुनील आनंद अब बीज-बॉल बना कर पहाड़ी एवं वन क्षेत्रों में प्राकृतिक को करेंगे संरक्षित

जमशेदपुर 21 जुलाई 2022

गदरा आनंद मार्ग जागृति में आज लगभग 30 लोगों के बीच 50 औषधीय पौधों का वितरण एवं पटमदा से आए कुछ किसानों के बीच दुर्लभ प्रजाति के सीता- अशोक का बीज बॉल का भी वितरण किया गया एवं उन लोगों को बीज बॉल बनाने की पद्धति भी बताई गई lआनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से से पिछले 15 सालों से आज तक लगभग 1लाख 25 हजार से भी ज्यादा पौधा का निशुल्क वितरण किया जा चुका है एवं अब बीज- बॉल के माध्यम से पहाड़ी एवं वन इलाकों में सड़क के किनारे सभी तरह के सावधानी बरतते हुए बीज बॉल से प्राकृतिक को संरक्षित करने का एक नया तरीका संस्था के द्वारा किया जा रहा है l

बीज-बॉल एक ऐसा माध्यम है जिसके प्रयास से हर तरह के दुर्लभ हो रहे प्रजातियों को बचाया जा सकता है और इस कार्य से लोगों को आत्मिक संतुष्टि मिलेगी l बिना खर्च के पृथ्वी को पर्यावरण से संपन्न किया जा सकता है 27 जुलाई 2022 से देहात क्षेत्र के स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच बीज बॉल वितरित किया जाएगा एवं बीज बॉल बनाने की पद्धति भी बताई जाएगी ताकि बच्चों में बचपन से ही खेल-खेल में पर्यावरण को कैसे बचाया जाए इस पद्धति का प्रचार किया जाएगा l

आनंद मार्ग का कहना है कि जब तक हम पेड़-पौधों एवं जीव ,जंतु को अपने परिवार का सदस्य के रूप में स्वीकार नहीं किया करेंगे तब तक प्रकृति का कल्याण संभव नहीं है ,इसलिए नव्य -मानवतावादी विचारधारा से समाज का कल्याण संभव है ,नव्य मानवतावाद बताता है कि इस पृथ्वी पर मनुष्य ही नहीं अनेक प्रकार के पेड़ ,पौधे जीव जंतु इस पृथ्वी रूपी परिवार के सदस्य हैं ,हम इस पृथ्वी के बुद्धिमान जीव होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि सभी को परिवार सदस्य के रूप में स्वीकार किया जाए , मनुष्य का परम आदर्श नव्य- मानवतावाद होना चाहिए तभी पृथ्वी का कल्याण संभव है l

Share on Social Media