Crime NewsJharkhand NewsSlider

गणतंत्र दिवस समारोह से लौट रहे बच्चों की ऑटो और पिकअप में टक्कर ,10 स्कूली बच्चे घायल

लातेहार.जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुम्बू गांव के पास स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और पिकअप वाहन में टक्कर हो गयी.

इस घटना में 10 स्कूली बच्चे समेत 12 लोग घायल हो गए हैं. सभी बच्चे हुम्बू गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद सभी बच्चों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद छह बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हुम्बू गांव के पास संचालित एक निजी विद्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे ऑटो पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे.

इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप वाहन से ऑटो की टक्कर हो गई, जिससे ऑटो पर सवार सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए ,वहीं पिकअप वाहन भी सड़क के नीचे पलट गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद छह बच्चों को रिम्स रेफर कर दिया गया.

वही प्रखंड प्रमुख विजय उरांव ने बताया कि तेज गति से चल रहे कोयला परिवहन में लगे हाईवा ने पिकअप वैन को चकमा दिया. इसी कारण पिकअप वैन असंतुलित हो गई और ऑटो से टक्कर हो गई. वही इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. पुलिस घटना के संबंध में छानबीन कर रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now