Jharkhand NewsSlider

Jharkhand News: नियमित होंगे अनुबंध पर कार्यरत बीएड और एमएड शिक्षक, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री से मिलने के बाद बीएड-एमएड शिक्षक संघ को मिला आश्वासन

Ranchi. झारखंड के 22 अंगीभूत महाविद्यालयों में संचालित बीएड पाठ्यक्रम और तीन सरकारी विवि में संचालित एमएड पाठ्यक्रम में अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली तैयार कर उन्हें नियमित किया जायेगा. साथ ही वेतन में भी एकरूपता लायी जायेगी. ये बातें राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहीं. श्री सोरेन ने यह आश्वासन शनिवार को उनके जमशेदपुर स्थित आवास पर मिलने पहुंचे झारखंड राज्य बीएड-एमएड प्राध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजय भुइयां और उपाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव संयुक्त रूप से कर रहे थे. इस अवसर पर शिक्षकों ने मंत्री को अपनी मांगों और समस्याओं से अवगत कराया. मंत्री ने कहा कि लगभग 19 वर्षो से अनुबंध पर कार्यरत बीएड और एमएड के प्राध्यापकों की सभी मांगें जायज हैं. अंगीभूत महाविद्यालय और सरकारी विवि में शीघ्र ही शिक्षा विभाग की स्थापना की जायेगी तथा शिक्षकों को नियमानुसार नियमित करने की कार्रवाई की जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now