Deoghar:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार दिनांक 02.07.2024 को अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल की अध्यक्षता में होटल ऑनर्स एसोसिएशन के साथ बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान दौरान होटल परिसर एवं होटल रूम्स में सेफ्टी का अनिवार्य रूप से ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अलावा बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल ने अग्निशमन यंत्र का निर्श्चित रूप से इंस्टाल करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही होटल्स ऑनर्स को बिजली एवं बिल्डिंग मरम्मती हेतु निर्देशित किया गया। आगे सभी होटल को यात्रियों का पहचान पत्र की प्रति अनिवार्य रूप से लेने हेतु निर्देशित किया गया और बिना पहचान पत्र के यात्रियों के आवासन पर पकड़े जाने पर होटल पर विधि सम्मत करवाई की जाएगी।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी होटल में सीसीटीवी निश्चित रूप से अधिष्ठापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी होटल को अपने रेट चार्ट एवं एसओएस मोबाइल संख्या को रिसेप्शन में प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया।
आगे उन्होंने सभी को निर्देशित किया किया होटल में वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, ताकि होटल के आसपास किसी भी सूरत में सड़क जाम की स्तिथि न बनें।