श्रा,अपने पति समाजसेवी संजय मिश्रा एवं अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा में लगे हुए हैं एवं अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं l इस दौरान कई युवा, महिला एवं पुरुष ने संजय मिश्रा एवं प्रत्याशी बबीता मिश्रा से आग्रह किया कि क्षेत्र में पानी की समस्या विकराल है l टैंकर एवं बाल्टी से पानी लाना परेशानी भरा कार्य है l चुनाव के दौरान प्रत्याशी लंबे-लबे दावा करते हैं पर चुनाव जीतने के बाद जनहित के बजाय निजी हित में कार्य करते हैं, जिसके कारण आज भी लोग टैंकर एवं बाल्टी से पानी प्राप्त करने हेतु विवश है l ग्रामीणों ने बबीता मिश्रा एवं संजय मिश्रा से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया l जनता के इस मांग पर संजय मिश्रा ने कहा कि अगर जनता बबीता मिश्रा को एक मौका दें तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जाएगाl पाइप लाइन से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी, इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी जनता से राय विचार लेकर कार्य कराया जाएगा l
Chaibasa बड़ा नीमडीह चाईबासा निवासी नीरज कुमार ने अफ्रोडाइट 4 व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वैभव आहूजा व सेवा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ उपभाेक्ता न्यायालय में शिकायत की थी. इसमें नी
Ranchi. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने "जाति जनगणना" कराने के वादे के लिए शुक्रवार को कांग्रेस तथा उसके नेता राहुल गांधी की आलोचना की और उन पर राजनीतिक लाभ के लिए मतदाताओं को लुभाने के हथकंडे के रूप में
रांची. जस्टिस एमएस रामचंद्र राव 25 सितंबर को झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे. राजभवन में राज्यपाल संताेष गंगवार उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
केंद्र सरकार द्वारा हि