Rajdhanwar. बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को धनवार से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. इस क्रम में गावां मोड़ डोरंडा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि यहां हजारों की संख्या में पहुंची जनता का उत्साह ने बताया दिया है कि जीत में कोई संशय नहीं है. लेकिन, इस जीत को बड़ा बनाना है. उन्होंने झामुमो- कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन ने कभी इस क्षेत्र के विकास की चिंता नहीं की. भाजपा ने यहां के हर गांवों को सड़क और नदी-नालों को पुल-पुलिया से जोड़ा. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों तक जनता को ठगने का काम किया. एक भी वादा पूरा नहीं किया. लूट, भ्रष्टाचार, अपहरण व हत्या की घटना बढ़ी है.
अपराधी बेलगाम हो गये हैं. केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से गठबंधन की सरकार ने गरीब, मजदूर, नौजवानों, किसानों और मां-बहनों को ठगने का काम किया है. पेपर लीक कराकर युवाओं को झांसा देती आ रही है. एक हजार की मंईयां सम्मान योजना भी चुनावी शगूफा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास विकास का विजन है. राज्य निर्माण का काम भाजपा ने किया है, विकास करने और संवारने का काम भी भाजपा ही करेगी. उन्होंने भाजपा को जिताने और डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की.