राजधनवार. बरजो स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय के समक्ष रविवार को भाजपा का विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व विशिष्ट अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण प्रसाद सिंह उपस्थित थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया. आगामी विधान सभा चुनाव में इससे भी बड़ी जीत तथा सूबे में एनडीए की डबल इंजन की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की भ्रष्ट और लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकना है. भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं तो इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है. उन्होंने राज्य सरकार के क्रियाकलाप, वादाखिलाफी और गिरती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कार्यकर्ताओं से इसे आगामी विस चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता इस संगठन के मेरुदंड हैं. कहा कि अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है और झारखंड में भाजपा की सरकार बननी तय है. कहा कि इंडी गठबंधन के झूठ और षड्यंत्रों को भाजपा कार्यकर्ताओं को मुखरता से विरोध करना है. कहा कि केंद्र और राज्य में दोनों स्थानों पर भाजपा सरकार होने पर सोरेन सरकार में ठप पड़े विकास की गति झारखंड में तेज होगी. जब तक झारखंड में सरकार न बन जाये, तब तक कड़ी मेहनत करनी है. उन्होंने अपनी जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बतायी.