Baharagora. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटिहाना चौक के समीप एनएच-49 पर पुलिस ने गिट्टी लदा हाइवा (डब्ल्यूबी 33 एफ 2002) जब्त किया. हाइवा का चालक गिट्टी से संबंधित कागजात नहीं दिखा सका. पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर जांच करने की मांग की. जानकारी हो कि ओडिशा के बड़ामारा की एक क्रशर मशीन से गिट्टी लोड कर पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. इसमें कुछ वाहन मालिक बिना चालान के परिवहन करते हैं. थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि जांच के दौरान बिना चालान के एक हाइवा को जब्त किया गया है. जिला खनन पदाधिकारी को उक्त संबंध में जानकारी दी गयी है.
Related tags :