सरायकेला-खरसावां : बालू माफियाओं में खूनी संघर्ष की संभावना , भ्रष्टाचार में सहयोगीयों को मैनेज करने के लिए पैसा वसूली को लेकर आपसी टकराव की बढी आशंका।
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सपड़ा दोमुहानी घाट से बालू उठाव और वसूली को लेकर बालू माफियाओं में खूनी संघर्ष की संभावना बढ़ती जा रही है। एक दबंग बालू कारोबारी द्वारा प्रत्येक गाड़ियों से मोटी रकम वसूलने की चर्चा है , जो जांच का विषय है l प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों तरफ चलाने वाले से ₹5000 प्रत्येक सप्ताह प्रति ट्रैक्टर वसूली करने को लेकर आपसी टकराव बढ़ती जा रही है। आपसी टकराव के कारण कुछ ही ट्रैक्टर चल रहे हैं जो पकड़े जाने पर अपना मैनेज कर ट्रैक्टर छोडा लेते। चर्चा है कि आकाओं को मैनेज करने के लिए एक मोटी रकम जुटाई जाती है l प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी नदी में ही बालू उत्खनन कर बालू को स्टोर कर रखा जा रहा है और 407 से ढुलाई खुलेआम हो रहा है।
माइनिंग अधिकारी एवं स्थानीय जिला प्रशासन खामोश क्यों ? बालू माफियाओं द्वारा बेरोकटोक, बेखौफ होकर सपड़ा दोमुहानी से अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है । जिससे आपसी बालू माफियाओं में टकराव और खूनी संघर्ष की संभावनाएं बनी हुई है। देखना यह है कि प्रशासन समय रहते भविष्य की होने वाली घटनाओं पर रोक लगा पता है या यूं ही भीषण हिंसक घटना होने तक मौन रहता है !
ए के मिश्र