Kolkata. बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज शम्सुद्दीन चौधरी माणिक को शुक्रवार रात उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह सिलहट में बॉडर्र पार कर अवैध रूप से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ा और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया. बीजीबी ने इसकी पुष्टि की है. उन्हें रातभर बीजीबी चौकी में रखा गया और शनिवार तड़के उन्हें सिलहट हेडक्वार्टर ले जाया गया. माणिक के खिलाफ गुरुवार को जियाउर रहमान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था.
रहमान खालिदा जिया के दिवंगत पति और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के संस्थापक हैं. आरोप है कि उन्होंने अक्तूबर 2022 में एक निजी चैनल पर जियाउर रहमान को स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि एक रजाकार (गद्दार) बताया था. सोशल मीडिया पर माणिक की गिरफ्तारी के कई वीडियो भी वायरल हुए. एक वीडियो में पुलिस उनकी गर्दन पकड़े हुए है. दूसरे वीडियो में वे केले के पत्ते पर सोये हुए हैं.