Crime NewsNational NewsSlider

Bangladesh Crisis: पूर्व विदेश मंत्री ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार, हसीना सरकार के कई मंत्रियों ने छोड़ा बांग्लादेश

Dhaka. सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ बांग्लादेश में चल रहा प्रदर्शन तख्तापलट तक आ पहुंचा है. भारी प्रदर्शन के बीच शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर निकल गईं हैं. उनके देश छोड़कर जाते ही देश भर में तबाही मची हुई है. बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं का भारी विरोध हो रहा है और हिंदू मंदिरों को भी तोड़ा जा रहा है. कल शाम बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री और आगामी लीग के नेता हसन मोहमूद को ढाका के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. खबरों की मानें तो हसन मोहम्मद जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे. हवाई अड्डा के अधिकारियों के अनुसार, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बांग्लादेश छात्र लीग की ढाका विश्वविद्यालय इकाई के महासचिव तनवीर हसन सकत और ढाका उत्तर इकाई के अध्यक्ष रियाज मोहम्मद को भी हिरासत में ले लिया है. इन सभी को अब बांग्लादेश की सेना के हवाले कर दिया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now