Dhaka. बांग्लादेश में पिछले दो महीने से जारी आरक्षण विरोधी हिंसक आंदोलन सोमवार को और उग्र हो गया और तख्तापलट हो गया. हजारों प्रदर्शनकारियों ने सैन्य कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना के सरकारी आवास पर धावा बोल दिया. शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति और भी खराब हो गई है. हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बांग्लादेश के खुलना डिवीजन में स्थित मेहरपुर में एक इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई. प्रदर्शनकारियों ने यहां आग लगा दी गई. इस्कॉन मंदिर पर हमला किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आई. पिछले 24 घंटों में बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है.
इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने घटना की पुष्टि की है. हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद की नेता काजोल देबनाथ ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, देशभर में कम से कम चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा है कि मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, मेहरपुर में हमारे एक इस्कॉन केंद्र (किराए पर लिया गया) पर हमला किया गया. यहां भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी की मूर्तियों को तोड़ा गया. मंदिर में आग लगा दी गई. केंद्र में रहने वाले तीन भक्त किसी तरह भागने में सफल रहे.