Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरयू राय पिछले विधानसभा चुनाव में कमल छाप को डुबाने में लगे थे. उन्होंने पूरे राज्य में घूम घूम कर कमल छाप को हराने का काम किया. आज कहते हैं कि सिलेंडर ही कमल है और कमल ही सिलेंडर है. यानी फिर एक बार जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. जो सिलेंडर पिछले बार कमल को डुबाने में लगा था, वो सिलेंडर आज कमल कैसे हो गया.
असल में सरयू राय को झूठ परोसने की आदत है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2019 में सरयू राय भाजपा से निष्कासित किए गए थे. उनसे पूछिए कि क्या निष्कासन वापस हो गया है? बन्ना गुप्ता ने कहा कि पलटूराम नीतीश कुमार ही जब मोदी जी के सगे नहीं रह सके तो सरयू राय से यह उम्मीद बेमानी है. नीतीश कुमार और सरयू राय दोनों का चाल चरित्र एक जैसा है. ये लोग कब मोदी समर्थक हो जायेंगे और कब मोदी विरोधी, यह बात ये खुद भी नहीं जानते हैं. सरयू राय कमल फूल की फोटो चिपका कर नकली सिलेंडर बेचना चाहते हैं.