Breaking NewsCrime NewsJharkhand NewsSlider

बड़कागांव: दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद तनाव, झड़प के बाद पुलिस ने किया लाठी चार्ज, बीडीओ समेत दो लोग हुए जख्मी

  • सोनपुर गांव में धरना पर बैठे दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद बढ़ा विवाद

बड़कागांव. महुदी में पुराने रूट से ही रामनवमी जुलूस निकालने की मांग को लेकर सोनपुर गांव में धरना पर बैठे दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद विवाद बढ़ गया. पहले पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई. इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इस घटना में एक व्यक्ति का सिर फट गया और बड़कागांव बीडीओ जीतेंद्र कुमार मंडल भी जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद का पुतला फूंका. ग्रामीणों का कहना था कि विधायक एक समुदाय विशेष का समर्थन कर रही है. इधर,

बड़कागांव के सोनपुर और महुदी गांव में विवाद सुलझाने के लिए एसपी अरविंद कुमार सिंह और एसडीओ शैलेश कुमार घटना स्थल पर घंटों मौजूद रहे. घटना की जानकारी पर आइजी माइकल राज एस देर शाम बड़कागांव पहुंचे.

ये है विवाद का कारण

प्रशासन ने जिस रूट से रामनवमी का जुलूस निकालने पर पाबंदी लगायी है उसी रूट से जुलूस निकालने पर ग्रामीण अड़े हैं और धरना दे रहे हैं. धरना दे रहे दो लोगों को पुलिस ने 15 जुलाई की रात हिरासत में ले लिया. इसके बाद आक्रोश बढ़ गया. एसपी ने बताया कि मुहर्रम का जुलूस मंगलवार को निकल रहा था. इसी दौरान सोनपुर के ग्रामीण पत्थर चलाने लगे. इस दौरान भोला महतो को चोट कैसे लगी यह नहीं मालूम. उन्होंने बड़कागांव के लोगों से अपील की कि क्षेत्र में शांति का वातावरण बनाये रखें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now