Barsol :. जगन्नाथपुर गांव में शनिवार को मां मनसा पूजा विधि विधान के साथ हुई. इस अवसर पर गांव के तालाब से कलश यात्रा निकली गयी. कलश यात्रा में सांपपुरिया ने सांप लेकर करतब दिखाया. मंडप में कलश स्थापना के बाद पुजारी सौरभ मिश्रा ने विधि विधान के साथ देवी देवताओं का आह्वान किया. उसके बाद मां मनसा की आराधना की गयी. कई मौजा के लोगों ने पूजा में शामिल हुए. परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. स्थानीय कीर्तन मंडलियों ने कीर्तन प्रस्तुत किया. पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. रात को विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान हुआ. पूजा में के मौजा के लोग शामिल हुए.
Related tags :