Breaking NewsFeatured

विद्यार्थी अच्छा शिक्षा प्राप्त करें और राज्य का विकास में हिस्सेदारी बने- मंत्री चंपाई

सरायकेला में इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन का सम्मान समारोह आयोजित

**विद्यार्थी अच्छा शिक्षा प्राप्त करें और राज्य का विकास में हिस्सेदारी बने- मंत्री चंपाई*

**कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मिला पुरस्कार व सम्मान, आनंद उल्लास का रहा वातावरण*

सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिला के विजय स्थित राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त बी एड कॉलेज इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन में आयोजित सम्मान समारोह में झारखंड राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि विद्यार्थी अच्छा शिक्षा प्राप्त करें और राज्य का विकास में हिस्सेदारी बने।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार शिक्षा के ऊपर बहुत ध्यान देने का काम किया है। शिक्षा का प्रसार होना चाहिए। शिक्षा बहुत ही जरूरी है। इसीलिए ग्रामीण क्षेत्र में जानकारी लेने का प्रयास किया। संस्थान के निदेशक द्वारा जो जानकारी दी गई संज्ञान में लिया गया है। कमी को दूर किया जाएगा। आने वाले समय में जिला शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। इससे पहले मुख्य अतिथि राज्य के अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन का यहां भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने यहां सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इनके कर कमलों से शिक्षा, कला, खेलकूद, स्वच्छता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व सम्मान मिला। इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन के निदेशक आरएन महंती ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि कोविड के कारण पिछले डेढ़ वर्ष से पठन-पाठन बाधित था। सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में अब चालू है।मौके में छात्राओं ने बेहतरीन समूह नृत्य प्रस्तुति की। के.महंती ने मुख्य अतिथि श्री सोरेन को पौधा भैंठकर हरियाली का संदेश दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन ज्योतिपर्णा दास ने की। पूरे कार्यक्रम में प्रिंसिपल स्वीटी सिन्हा भी सक्रिय थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच आनंद उल्लास का वातावरण रहा।
ए के मिश्रा

Share on Social Media