Breaking NewsCrime NewsFeatured

तीन पहाड़ गिरोह पर एसपी के प्रहार, 75 मोबाइल जप्त 9 गिरफ्तार l

तीन पहाड़ गिरोह पर एसपी के प्रहार, 75 मोबाइल जप्त 9 गिरफ्तार l
सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस कप्तान आनंद प्रकाश ने विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे मोबाइल चोरी की घटनाओं की उद्भेदन करते हुए 75 मोबाइल जप्त करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया हैl मोबाइल चोरी के मामले में साहेबगंज और वर्धमान में छापेमारी कर के तीनपहाड़ गिरोह के मोबाइल चोर गिरोह के 9 सदस्यों को 75 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. मोबाइल पूरे कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई है. सभी मोबाइल को बस स्टैंड, हाट बाजार और चौक-चौराहे से चोरी की गई है. पकड़ाए गिरोह के लोग शहर में ही किराए का मकान लेकर रह रहे थे और घटना को अंजाम देने के बाद वापस जाकर मोबाइल को बेच देते थे. उक्त बातें एसपी आनंद प्रकाश ने यह जानकारी पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरोह के कुछ सदस्य बंगाल के भी हैं. ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार तीन पहाड़ गिरोह का मिथुन मंडल, राहुल नुनिया, शुभम तुरी, चंदन महतो, कृतन नुनिया, राहुल नुनिया, राहुल पासवान, रामदुलार पंडित और शमा कर्मकार शामिल है.

विभिन्न क्षेत्रों के हाट-बाजार से उड़ाते थे लोगों का मोबाइल


एसपी ने बताया कि खरसावां साप्ताहिक बाजार में सबसे पहले मोबाइल की चोरी की घटना घटी थी इसी मामले की जांच के क्रम में एक को मोबाइल के साथ पकड़ा गया था. पूछताछ में ही उसने बताया था कि वह गिरोह के साथ काम करता है. गिरोह के सदस्य खरसावां, सरायकेला, कोलाबीरा, कांड्रा, गम्हरिया, मानगो आदि क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले जगहों से मोबाइल की चोरी करते थे. पुलिस के पूछताछ में मिथुन ने खोला था राज
खरसावां बहरासाई से पुलिस ने मिथुन मंडल को शक के आधार पर पकड़ा था. उसके पास से चोरी की 9 मोबाइल बरामद किया गया. इसके बाद पारडीह में किराए पर रहने वाले सदर कोर्ट सराइकेला के पास से राहुल नुनिया और शुभम तुरी को 15 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. गम्हरिया से चंदन महतो को 9 मोबाइ, पारडीह काली मंदिर के पास किराए का मकान में रहने वाले कृतन नुनिया, राहुल नुनिया, राहुल कुमार पासवान, रामदुलार पंडित और सामा कर्मकार को 42 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. सभी गिरोह के सदस्य साहिबगंज तीनपहाड़ और पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के जमुरिया के रहने वाले हैं. प्रशासन की इस कामयाबी से जहां मनोबल बढ़ा है lवहीं जनता में भी प्रशासन के प्रति उम्मीद और भरोसा जगा है
ए के मिश्रा

Share on Social Media