Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

प्राक्कलन समिति की टीम भवन निर्माण विभाग पर भड़की ,कहा ऐसे विभागों को बंद कर देना ही बेहतर है होगाl

प्राक्कलन समिति की टीम भवन निर्माण विभाग पर भड़की ,कहा ऐसे विभागों को बंद कर देना ही बेहतर है होगाl
राज्य के प्राक्कलन समिति की टीम दो दिवसीय दौरे पर सरायकेला खरसावां जिले में हैं. जहां टीम द्वारा जिले के सभी विभागों के कार्यों का लेखा- जोखा का हिसाब गंभीरता से लिया गया. समिति के अध्यक्ष आजसू विधायक लंबोदर महतो ने बताया कि जिले में कई विकास की योजनाएं शिथिल पड़ी हुई है. दस- दस सालों से भवन निर्माण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं अधूरी पड़ी हुई हैं. जिसका प्रॉपर मोनिटरिंग नहीं हो रहा है और अधिकारी मनमानी कार्य कर रहे हैं. जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है. साथ ही हर साल सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. खरसावां के निर्माणाधीन अस्पताल और संजय नदी पर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य पर भड़कते हुए संवेदको को ब्लैक लिस्टेड करने और उन पर मुकदमा दायर करने की बात कही, जिनकी वजह से विकास की योजनाएं धूल फांक रही है. बैठक में जिले के उपायुक्त सहित भवन निर्माण, राजस्व एवं विकास की योजनाओं से जुड़े सभी विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण विभाग के भी पदाधिकारी मौजूद रहे. समिति की ओर से सभी विभागों के पदाधिकारियों से जिले में संचालित हो रहे योजनाओं की प्रॉपर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया. समिति की ओर से बताया गया, कि जिले के उपायुक्त के नेतृत्व में चार अभियंताओं की टीम बनाई गई है, जो जिले की विकास योजनाओं का जमीनी हकीकत जानेंगे और सरकार को शीघ्र रिपोर्ट करेंगे. समिति में शामिल चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ, भवन निर्माण विभाग के क्रियाकलाप से खासे नाराज नजर आए और विभागीय कार्रवाई करने की बातें कहीं. उन्होंने यहां तक कह डाला, कि इस विभाग को बंद कर देनी चाहिए, उन्होंने सरकार से भवन निर्माण विभाग को बंद करने की सिफारिश किए जाने की भी बात कहींl
ए के मिश्रा

Share on Social Media