

आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद के कार्यकाल में अवैध बहुमंजिला भवन निर्माता सरकारी राजस्व की हेराफेरी कर बहुमंजिला भवन निर्माण कर रहे हैl
आदित्यपुर नगर निगम के कई बहुमंजिला भवन निर्माता बिना नक्शा स्वीकृत कराए बहुमंजिला भवन निर्माण कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई भवन निर्माता आदित्यपुर नगर निगम से नक्शा तो स्वीकृत कराते हैं पर स्वीकृत नक्शा का उल्लंघन कर बहुमंजिला भवन बनाने में सफल रहते हैं I
अवैध निर्माण को रोकने के लिए भारी-भरकम इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट शून्य साबित हो रहा है, जिसके कारण ही पूर्व में रोके गए अधिकांश बहुमंजिला भवन पूरा होने के कगार पर है l आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय को सूचना देने के बाद कुछ केस में कार्रवाई की जाती है एवं कई केस ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है l
सूत्रों की मानें तो अधिकारियों के मिलीभगत के बिना अवैध बहुमंजिला भवन निर्माण संभव नहीं है l
सूत्रों की माने तो नगर विकास विभाग में अपर नगर आयुक्त की गहरी पैठ के कारण इन पर कारवाई आसान नहीं है I
कुमार मनीष,9852225588

