FeaturedJamshedpur NewsNational News

श्रीनाथ कॉलेज द्वारा अतिरिक्त फी वसूली से विद्यार्थियों में आक्रोश,छात्र कर सकते हैं कालेज का घेराव और आंदोलन। कॉलेज प्रबंधन द्वारा डेढ़ सौ अंकों का इंटरनल मार्क प्रभावित करने पर श्रीनाथ B.Ed कॉलेज का बिश्वास और छवि हो सकती है धूमिल!

कोल्हान विश्वविद्यालय से एफिलेटेड श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड के विद्यार्थियों से अतिरिक्त शुल्क वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है।  अतिरिक्त वसूली करने को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश है और छात्र आंदोलन की रणनीति गुपचुप बनाने में लगे हुए हैं ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुरूप इस संबंध में गुरुवार को बीएड के विद्यार्थियों ने (सत्र 2020–22) विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति डॉ. प्रो. गंगाधर पांडा के नाम मांग पत्र सौंपाl विद्यार्थियों ने कहा कि श्रीनाथ बीएड कॉलेज की ओर से अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा हैl

 कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से 1,40,000 शुल्क लेने का आदेश दिया गया है, परंतु आदेश का पालन नहीं कर 1,87,000 रुपये तक शुल्क लिया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों मे आक्रोश और गुस्सा है और आंदोलन की रणनीति विद्यार्थी बना रहे हैं। अतिरिक्त शुल्क लेने के कारण छात्रों एवं अभिभावकों पर अधिक बोझ पड़ रहा है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए
प्रति कुलपति ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि शुल्क चार स्टॉलमेंट में लिया गया है. जब इसका विरोध किया गया तो विश्वविद्यालय से किसी तरह का आदेश नहीं होने की बात कही गई. श्रीनाथ बीएड कॉलेज के कई विद्यार्थी के पास सीमित होने की वजह से अतिरिक्त शुल्क के लिए जाने के कारण है काफी दिक्कतें होती है। यदि कॉलेज की ओर से शुल्क कम नहीं किया जाता है तो अभिभावक और छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विद्यार्थियों ने प्रति कुलपति डॉ. अरुण कुमार सिन्हा से भी मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी।

 इस दौरान डॉ. सिन्हा ने कहा कि श्रीनाथ बीएड कॉलेज नियमानुसार शुल्क ले. उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन भी दिया कि किसी भी हाल में अधिक शुल्क नहीं वसूला जाएगा. प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज को एक समान शुल्क लेना है. मौके पर काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।छात्रों ने अपनी बातों को जोरदार तरीके से रखा और अतिरिक्त शुल्क लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

वही दूसरी और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार B.Ed कॉलेज प्रबंधन 150 अंक का इंटरनल मार्क्स मन-मुताबिक देने का भय पैदा कर विद्यार्थियों को खामोश करने का प्रयास कर सकती हैl

इस संबंध में विद्यार्थियों का कहना है कि ऐसी परिस्थिति आती है तो श्रीनाथ B.Ed कॉलेज की प्रतिष्ठा एवं विश्वास धूमिल होगी l भविष्य में लोग यहां नामांकन कराने से पहले सौ बार पहुंचेंगे l
अब देखना है कि राजनैतिक संरक्षण प्राप्त शिक्षण संस्थान पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाती है या विद्यार्थियों से मनमाना फीस वसूलने में श्रीनाथ प्रबंधन सफल रहेगा I
ए के मिश्र

Share on Social Media