Jharkhand NewsNational NewsSlider

Tata Steel में बड़ा बदलाव’; टिनप्लेट के एक्जीक्यूटिव इंचार्ज होंगे उज्जवल, जेसीपीसीपीएल भेजे गये तार कंपनी के एमडी अभिजीत

Jamshedpur. टाटा स्टील के टिनप्लेट डिवीजन के एक्जीक्यूटिव इंचार्ज (पहले एमडी थे) रामदास नारायण मूर्ति एक दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे है. सेवानिवृति के बाद उनकी जगह टाटा स्टील व निप्पन स्टील की संयुक्त कंपनी जेसीएपीसीपीएल के एमडी उज्जवल चक्रवर्ती को टिनप्लेट का नया एक्जीक्यूटिव इंचार्ज (इआइसी) बना दिया गया है. 19 अगस्त से उनका पदस्थापन कर दिया गया है.

एक दिसंबर से वे इस पद पर आसीन होंगे, तब तक वे पूरे कामकाज को समझने की कोशिश करेंगे. इसी तरह तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) के एमडी अभिजीत अविनाश नानोती को वापस टाटा स्टील में लाया गया है. अभिजीत अविनाश नानोती को 19 अगस्त से जेसीपीसीपीएल का एमडी बना दिया गया है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने यह बदलाव किया है. उज्जवल चक्रवर्ती इडी सह सीएफओ कौशिक चटर्जी को रिपोर्ट करेंगे, जबकि अभिजीत अविनाश नानोती वीपी मार्केटिंग व सेल्स फ्लैट प्रोडक्ट को रिपोर्ट करेंगे. टाटा नेक्सार्क में पदस्थापित वरुण अग्रवाल को टाटा स्टील में भेज दिया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now