Ghatshila. घाटशिला थाना क्षेत्र के एनएच 18 पर काशिदा के पास वृद्धा को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर वैन से टकरा गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार कालचिती निवासी सुखलाल सिंह और बाइक पर पीछे बैठे पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. मिलन नमाता को दुर्घटना में चोट आयी है. स्थानीय लोग और राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. डॉ आरएन टुडू ने उनका प्राथमिक उपचार किया. गंभीर स्थिति देखते हुए सुखलाल सिंह और पवन सिंह को एमजीएम रेफर कर दिया. मिलन नमाता का इलाज अनुमंडल अस्पताल में हुआ. सूचना मिलते ही एसआई उमेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और जानकारी ली. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू अनुमंडल अस्पताल पहुंचीं और घटना की जानकारी ली.
Related tags :