Chakradharpur नवयुवक संघ की ओर से गोपीनाथपुर मैदान में पांच दिवसीय भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव व विशिष्ट अतिथि में नेता रामलाल मुंडा मौजूद थे. फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इसके बाद बम बम भोले क्लब निश्चिंतपुर व आर्मी एफसी हतनातोडांग के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें बम-बम भोले फुटबॉल क्लब निश्चिंतपुर ने 2-0 गोल से आर्मी एफसी हतनातोडांग को पराजित कर प्रतियोगिता का विजेता बना.
वहीं आर्मी एफसी हतनातोडांग की टीम उपविजेता रही. विजेता टीम को एक लाख रुपये व उपविजेता टीम को 70 हजार रुपये देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम जेसी-77 फुटबॉल क्लब, चौथे स्थान पर डीजेबुरू हो फुटबॉल क्लब को 35-35 हजार रुपये एवं पांचवें, छठवें, सातवें व आठवें स्थान पर रहने वाली टीम को 10-10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि खिलाड़ी छोटे से मैदान में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर बड़े मैदान तक जाते हैं. इसलिए हारने वाले कभी निराश ना हों, उन्हें फिर मौका मिलेगा.