Breaking NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर बीजद- कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

भुवनेश्वर. ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने राजभवन के एक अधिकारी पर सात जुलाई को हमला करने के आरोपों को लेकर राज्यपाल रघुबर दास के बेटे ललित कुमार के खिलाफ कार्रवाई की फिर से मांग की. बीजद नेता लेखाश्री सामंतसिंघार ने पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल के बेटे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा के दौरान पुरी में राजभवन के एक सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) पर हमला करने और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि पीड़ित कई दिनों से न्याय की मांग कर रहा है, लेकिन हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने पुलिस कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा आरोपी के राज्यपाल से संबंध के कारण हुआ. कांग्रेस समर्थकों ने कुमार की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राजभवन के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में पार्टी की छात्र और युवा इकाई के सदस्य भी शामिल थे.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कुमार की गिरफ्तारी का आदेश क्यों नहीं दिया. माझी के पास गृह विभाग का प्रभार भी है. एएसओ बैकुंठ प्रधान ने आरोप लगाया था कि कुमार और उनके सहयोगियों ने सात जुलाई की रात को पुरी स्थित राजभवन में उन पर हमला किया था. राज्य सरकार ने सोमवार को प्रधान का तबादला गृह विभाग में कर दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now