Ranchi.भाजपा ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार से भेंट की. उन्होंने सरकार द्वारा 14 और 15 अक्तूबर को की गयी ट्रांसफर-पोस्टिंग रद्द करने की मांग की. सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल ने स्थानांतरित पदाधिकारियों को चुनाव कार्य से दूर रखने का भी आग्रह किया. कहा कि एक तरफ दिल्ली में चुनाव आयोग झारखंड में निर्वाचन की घोषणा कर रहा था, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार तबादले पर तबादले कर रही थी. राज्य में स्वस्थ व निष्पक्ष माहौल में चुनाव कराने के लिए तबादला रद्द करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि तबादलों की रफ्तार से राज्य सरकार की मंशा स्पष्ट है. राज्य सरकार येन-केन प्रकारेण चुनाव जीतना चाहती है. प्रतिनिधिमंडल में रमेश पुष्कर भी शामिल थे
Jharkhand Election: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, बोला, 14-15 अक्तूबर को किये गये तबादले रद्द हों
Related tags :