झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास मानगों स्थित भाजपा नेता विकास सिंह के आवास में जाकर विकास सिंह के बेटे सम्राट शिवांश को आशीर्वाद देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दिया ।
भाजपा नेता विकास सिंह के द्वारा 19 अगस्त को सम्राट शिवांश के जन्मदिन के अवसर पर साकची के बोधी टेंपल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया थाl कार्यक्रम में रघुवर दास को भी आमंत्रित किया गया था,लेकिन एक दिन बाद ही रघुवर दास के द्वारा आयोजित होने वाली कलश यात्रा की तैयारी बैठक के कारण रघुवर दास विकास सिंह के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे l उन्होंने विकास सिंह को दूरभाष पर अपनी व्यस्तता बताते हुए दूसरे दिन आने को कहा था।
मानगो एन एच 33 स्तिथ आशियाना अन्नतारा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का स्वागत आशियाना सोसायटी के लोगों ने अंगवस्त्र लेकर किया । विकास सिंह के बेटे सम्राट शिवांश को आशीर्वाद देने के बाद परिवार के साथ रघुवर दास ने भोजन का लुफ्त उठाया ।
Related tags :