National NewsPoliticsSlider

BJP दो सितंबर से शुरू करेगी सदस्यता अभियान, पार्टी अध्यक्ष नड्डा पीएम मोदी की सदस्यता का नवीनीकरण करेंगे

New Delhi. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो सितंबर से अपना सदस्यता अभियान शुरू करेगी और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सदस्यता का नवीनीकरण करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और सदस्यता अभियान के प्रमुख विनोद तावड़े ने लोगों से बड़े पैमाने पर पार्टी के साथ जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि मजबूत भाजपा से ‘विकसित भारत’ का निर्माण होगा.

तावड़े ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सांसदों और विधायकों को इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए तैयार किया जाएगा और वे देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे. उन्होंने बताया, ‘सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितंबर तक चलेगा और फिर एक अक्टूबर को दूसरे चरण की शुरुआत से पहले अभ्यास की समीक्षा की जाएगी। यह 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा.’

उन्होंने कहा कि देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं को इस अभियान के लिए प्रशिक्षित किया गया है तथा यह अभियान काफी हद तक डिजिटल माध्यम पर निर्भर है. भाजपा के सभी मौजूदा सदस्यों को हर छह साल में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराना होता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now