Mumbai.मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन समेत मुंबई से उड़ान भरने वाली एअर इंडिया और इंडिगाे की तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सोमवार को बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गयी. मुंबई हावड़ा मेल को उड़ाने की धमकी के बाद अहले सुबह हड़कंप मच गया. इसके बाद ट्रेन संख्या 12809 मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन को महाराष्ट्र के जलगांव के पास रोक दिया गया. उसके बाद सारे यात्रियों को आनन-फानन में उतारने के बाद चेकिंग की गई. अचानक से बम की खबर मिलने से यात्रियों में भय का माहौल बन गया. इसके बाद ट्रेन की चेकिंग की गई. चेकिंग के बाद किसी तरह का कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली, जिसके बाद रेलवे ने राहत की सांस ली. इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया.
एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि मुंबई से जॉन एफ कैनेडी (जेएफके) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाली उड़ान संख्या एआइ-119 को विशेष सुरक्षा चेतावनी मिली और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे दिल्ली भेज दिया गया. धमकी ट्वीट के माध्यम इी गयी. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान में मौजूद सभी 258 यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित उतारा गया और विमान की तलाशी ली गयी. गौरतलब है कि पिछले छह माह में सात बार एअर इंडिया, अकासा एयर, इंडिगो और विस्तारा की घरेलू उड़नों में भी बम रखने की खबर दी गयी. हालांकि, हर बार जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला. पिछले पांच दिनों में फ्लाइट में बम की धमकी का यह दूसरा मामला है. नौ अक्तूबर को लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा की फ्लाइट यूके18 में बम रखे होने की सूचना मिली थी. विमान में सवार एक यात्री ने टॉयलेट में धमकी भरा टिश्यू पेपर देखा था. विमान में करीब 300 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे.