Sydney. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पांचवें मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा. भारतीय टीम पहले दिन 185 रन पर सिमट गयी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इस मैच से खुद को बाहर निकलने से भी हल नहीं निकला. कोहली 17 रन बना कर आउट हुए. जायसवाल (10 रन) और लोकेश (4 रन) भी सस्ते में लौटे. भारत की ओर से हालांकि ऋषभ पंत ने मैच के हालात के अनुरूप खेला और 40 रन बनाये. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर नौ रन बनाये थे.
24 वर्ष बाद सबसे खराब प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 में भारत यहां पर 150 रन पर सिमट गया था. इसके बाद 185 रन भारत के एक पारी में न्यूनतम स्कोर है. पहली पारी में इस सत्र में 8 बार 185 या उससे कम रन बनाया भारत ने इस सत्र में भारत का खराब प्रदर्शन जारी है और पहली पारी में आठ बार 185 या उससे कम रन के स्कोर पर भारतीय टीम ऑल आउट हुई है. भारत इस सत्र में एक बार भी पहली पारी में 400 रन नहीं बना सका है.