Patna. 70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 28 सितंबर को शुरू हो रही है और 18 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी. बीपीएससी द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक इस बार ग्रामीण विकास आधिकारिक के पद के लिए 393 पद, राजस्व अधिकारी के लिए 287 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत 200 पद, बिहार वित्त सेवा में 168 पद, बिहार पुलिस सेवा में 136 पद भरे जाएंगे, और इसके अलावा भी एससी और एसटी वर्ग के लोगों के लिए जनजाति कल्याण पदाधिकारी के 125 पद हैं, और इसके अलावा कुछ पदों की जानकारी अब तक साफ नहीं हुई है इस परीक्षा से जुड़े अन्य सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स बीपीएससी के आधिकारिक साइट पर मौजूद हैं. फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थियों को एक बार सारी सूचनाएं ठीक तरह से पढ़कर समझ लेना आवश्यक है.
आज से इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
1. बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
2. BPSC 70th CCE के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपने मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करें.
4. आवेदन फॉर्म भरें और अच्छे से फॉर्म को भर लेने के बाद अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6. आपका फॉर्म सबमिट होकर आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें.